Apple को पछाड़ ये कंपनी बनी दुनिया का नंबर 1 ब्रांड



दुनिया की टॉप स्मार्टफोन मेकर कंपनी अब एप्पल नहीं बल्कि कोई और कंपनी है



अब टॉप फोन मेकर की जगह सैमसंग ने ले ली है, यह जानकारी IDC ने दी है



2024 के पहले क्वार्टर में Apple के शिपमेंट में 10 फीसदी की गिरावट देखी गई है



इस दौरान सैमसंग 20.8 फीसदी मार्केट शेयर के साथ पहले स्थान पर आ गया है



एप्पल ने बीते साल दिसंबर में अच्छी परफॉर्मेंस की थी और पहले स्थान पर था



सैमसंग इस दौरान दूसरे नंबर पर था, लेकिन अब यह पहले नंबर पर आ गया है



तीसरे नंबर पर चीन की टॉप स्मार्टफोन कंपनी शाओमी है, जिसका शेयर 14.1 फीसदी है



Samsung Galaxy S24 के लॉन्च होने के बाद ही कंपनी को बड़ा इजाफा हुआ



इस स्मार्टफोन की ग्लोबल सेल में 8 फीसदी इजाफा देखा गया



Thanks for Reading. UP NEXT

किस पोलिंग बूथ पर पड़ेगा आपका वोट? ऐसे करें फ्री में चेक

View next story