भूटान में लॉन्च हुआ Starlink सैटेलाइट इंटरनेट! भारत में कब हो सकता है लॉन्च?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink को भूटान में उपलब्ध करा दिया गया है.

Image Source: X

इससे दूरदराज और पहाड़ी क्षेत्रों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी.

Image Source: X

भूटान सूचना, संचार और मीडिया प्राधिकरण (BICMA) ने Starlink को लाइसेंस दे दिया है. जिसमें रजिस्ट्रेशन , लोकल प्रतिनिधियों की नियुक्ति और डेटा प्राइवेसी का ध्यान रखा गया है.

Image Source: X

स्टारलिंक की ये सर्विस सिर्फ ब्रॉडबैंड इंटरनेट के लिए ही उपलब्ध है. सैटेलाइट-टू-मोबाइल कनेक्शन इसमें शामिल नहीं है.

Image Source: X

इस सुविधा के जरिए 25-110MBPS तक की स्पीड प्रोवाइड की जाएगी. जिससे भूटान के गांव वाले इलाकों में इंटरनेट एक्सेस आसान हो जाएगा.

Image Source: X

भूटान में स्टारलिंक इंटरनेट की कीमत 3,000 BTN महीना से शुरू होती है और यह 2,100,000 BTN तक जाती है.

Image Source: X

स्टारलिंक उपकरणों की कीमत की बात करें तो स्टैंडर्ड किट की कीमत 33,000 BTN, मिनी किट की कीमत 17,000 BTN है. इसकी हाई-परफॉरमेंस किट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 231,000 BTN है.

Image Source: X

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टारलिंक अपनी सर्विस भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकता है, इससे भारत में भी दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट सुविधा अच्छे से पहुंच सकती है.

Image Source: X

पारंपरिक नेटवर्क दूरदराज के गांवों और पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं पहुच पाता है. स्टारलिंक इस परेशानी को दूर कर इन इलाकों में भी इंटरनेट की सुविधा पहुंचाने का काम करेगा

Image Source: X