सस्‍ते मोबाइल में भी चलेगा मस्‍क का सैटेलाइट इंटरनेट?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

मस्क की कार भारत में एंट्री भले ही न कर पाई है लेकिन उनके सैटेलाइट नेटवर्क देने वाली कंपनी स्टारलिंक को यह मौका मिल ही गया है.

Image Source: X

स्टारलिंक ने जियो और एयरटेल के साथ हाथ मिलाकर भारतीय बाजार की ओर अपना एक कदम बढ़ा लिया है.

Image Source: X

कुछ लोगों के दिमाग में यह सवाल उठ रहा है कि क्या मस्क का यह इंटरनेट सिर्फ स्मार्टफोन में या कह ले की हाई एंड डिवाइस में ही चलेगा या फिर यह सस्ते मोबाइल में भी चल सकता है.

Image Source: X

इसके जुड़ा अभी तक कंपनी की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं है.

Image Source: X

इस सवाल को जब Grok AI से पूछा गया तो उसने इससे जुड़ी बड़ी ही दिलचस्प जानकारी दी.

Image Source: X

AI ने बताया कि स्टारलिंक का सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्शन बड़े ही आराम से आपके सस्ते फोन में चल जाएगा.

Image Source: X

यह बात आपको जानकर खुशी होगी की AI के मुताबिक सिर्फ सस्ते मोबाइल में ही नहीं यह इंटरनेट कनेक्शन फीचर फोन यानी बिना टचस्क्रीन वाले फोन्स में भी चल जाएगा.

Image Source: X

इसके लिए आपके फोन में कुछ साधारण फीचर होने चाहिए जैसे की LTE Band 25 जो कि 2021 के बाद आने वाले सभी मोबाइल में मौजूद है.

Image Source: X

जियो और एयरटेल ने अपने मौजूदा LTE/5G नेटवर्क से ही स्टारलिंक सैटेलाइट कनेक्टिविटी देने की बात कही है.

Image Source: X