सूर्यग्रहण पर NASA ने मोबाइल यूजर्स को दी ये वॉर्निंग!



इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लगने वाला है



सूर्य ग्रहण से पहले स्पेस एजेंसी नासा ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है



नासा का कहना है कि अगर इसे नजर अंदाज किया तो आपका स्मार्टफोन खराब हो सकता है



अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या सूर्य ग्रहण की तस्वीर क्लिक करनी चाहिए



नासा ने सूर्य ग्रहण की तस्वीर क्लिक करने को लेकर ही वॉर्निंग दी है



नासा का कहना है कि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका फोन डैमेज हो सकता है



भारतीय समयानुसार, सूर्यग्रहण 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा



9 बजे शुरू होने के बाद सूर्यग्रहण 9 अप्रैल को देर रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा



9 बजे शुरू होने के बाद सूर्यग्रहण 9 अप्रैल को देर रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा



Thanks for Reading. UP NEXT

मरे हुए लोगों को कुछ इस तरह जिंदा कर रहा AI!

View next story