कूलर के साथ पंखा चलाना सही है या गलत? जवाब जानकर चौंक जाएंगे

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

हम जब कूलर का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार हमें ऐसा लगता है कि कूलर अच्छे से हवा नहीं दे रहा है. ऐसी स्थिति में हम अक्सर छत वाला पंखा चालू कर देते हैं.

Image Source: X

लेकिन क्या आपने सोचा है कि कूलर के साथ पंखे का इस्तेमाल करने से कूलर की कूलिंग पर असर पड़ता है या नहीं.

Image Source: X

आज हम आपको इसके बारे में पुरी जानकारी देंगे जिससे की आप कूलर के साथ पंखा चलाना है या नहीं डिसाइड कर सकें.

Image Source: X

AC जिस तरह से कमरे को ठंडा करने का काम करता है उसी तरह कूलर बाहर की हवा को ठंडा करके उसे कमरे में फेकता हैं.

Image Source: X

आप जब भी छत वाला पंखा चलाते हैं तो कूलर की हवा पंखे से टकराती है जिससे हवा का फ्लो खराब हो जाता है.

Image Source: X

इस बात का ध्यान रखें की अगर आपका कमरा बड़ा है तो आप कूलर के साथ पंखे का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन छोटे कमरे में इसका इस्तेमाल न करें.

Image Source: X

अगर आप आपने कमरे को अच्छे से कूलिंग देना चाहते हैं तो पंखे को बहुत कम स्पीड में चलाए जिससे की कूलर की हवा पूरे कमरे में फैल सकें.

Image Source: X

आपको बता दें कि अगर आप टॉप फ्लोर पर रहते हैं और आपकी छत तप रही है तो पंखा बिल्कुल न चलाएं इससे आपके कमरे की कूलिंग बिगड़ सकती हैं.

Image Source: X

आप जब भी पंखा और कूलर एक सात चलाते हैं तो आपके बिजली के बिल पर भी इसका असर पड़ता हैं.

Image Source: X