Samsung का सबसे महंगा मोबाइल फोन कौन-सा है?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: samsung.com

भारत में सैमसंग के मोबाइल फोन की खूब डिमांड है. इस ब्रांड के फोन लोगों को काफी पसंद हैं.

Image Source: samsung.com

सैमसंग का भारत में बिकने वाला सबसे महंगा फोन Galaxy Z Fold 6 है.

Image Source: samsung.com

सैमसंग के इस फोन में आपको 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं- क्राफ्टेड ब्लैक, व्हाइट, सिल्वर शेडो, पिंक और नेवी.

Image Source: samsung.com

Galaxy Z Fold 6 को पूरा खोलने पर इसकी स्क्रीन 7.6-इंच की मिलती है.

Image Source: samsung.com

सैमसंग के इस फोन को जब आप सिंगल फोल्ड करते हैं तो इसकी स्क्रीन 6.3-इंच की मिलती है.

Image Source: samsung.com

Samsung Galaxy Z Fold 6 में 12 GB की रैम मिलती है. ये मोबाइल 256 GB, 512 GB और 1 TB के स्टोरेज ऑप्शन के साथ है.

Image Source: samsung.com

256 GB स्टोरेज और 12 GB रैम वाले फोन की कीमत 1,64,999 रुपये है.

Image Source: samsung.com

512 GB स्टोरेज और 12 GB रैम वाले फोन की कीमत 1,76,999 रुपये है.

Image Source: samsung.com

1 TB स्टोरेज और 12 GB रैम वाले फोन की कीमत 2,00,999 रुपये है. फोन के साथ इसमें आपको डाटा केबिल और इजेक्शन पिन मिलती है.

Image Source: samsung.com