सैमसंग गैलेक्सी रिंग भारत में लॉन्च हो गई है, जिसकी कीमत 38,999 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न और सैमसंग डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है. गैलेक्सी रिंग टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड फिनिश में उपलब्ध है. सैमसंग ग्राहकों को एक साइजिंग किट का ऑप्शन दे रहा है, जिसमें 5 से 13 तक के साइज हैं. गैलेक्सी रिंग में टाइटेनियम कंस्ट्रक्शन, 10ATM रेटिंग और IP68 रेटिंग मिलती है. इसका वजन 2.3 ग्राम से 3 ग्राम तक है, और चौड़ाई 7 मिमी है. कंपनी का दावा है कि यह रिंग एक बार फुल चार्ज करने पर सात दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है. गैलेक्सी रिंग में हेल्थ AI एबिलिटी है, जो यूजर्स के एनर्जी लेवल, स्लीप स्टेज, एक्टिविटी की मॉनिटरिंग कर सकती है. यह जेस्चर कंट्रोल और सैमसंग के स्मार्टथिंग्स फाइंड फीचर को भी सपोर्ट करेगा. सैमसंग ने गैलेक्सी रिंग को गैलेक्सी एआई के साथ पेश किया है, जिसमें हेल्थ एआई फीचर मिलता है.