बीजीएमआई में नई सप्लाई क्रेट आई है, जो खासतौर पर महिला खिलाड़ियों के लिए है. इस क्रेट में Phantom Luster सेट, यूएमपी45 स्किन, हेलमेट और पैराशूट जैसे आइटम मिल रहे हैं. क्रेट 45 दिनों तक उपलब्ध रहेगी और प्लेयर्स इसे मुफ्त में ओपन कर सकते हैं. क्रेट को 10 बार ओपन करने के लिए 2700 UC खर्च करने होंगे. बीजीएमआई में मिशन पूरा करके भी रिवॉर्ड्स हासिल किए जा सकते हैं. गेम डेवलपर Krafton समय-समय पर फीमेल गेमर्स के लिए इवेंट व क्रेट ऐड करता रहता है. इस क्रेट में Vivid Star सेट और Cheeky Teddy सेट जैसे आइटम भी मिल रहे हैं. प्लेयर्स क्रेट को ओपन करके प्रीमियम आउटफिट सेट और वेपन स्किन पा सकते हैं. बीजीएमआई में रेगुलर अपडेट्स और इवेंट्स आयोजित किए जाते हैं जिससे प्लेयर्स को नए आइटम मिलते हैं. बीजीएमआई की सप्लाई क्रेट खासतौर पर महिला खिलाड़ियों के लिए डिज़ाइन की गई है.