भूलकर भी ATM के पास न करें ये गलती वरना हो जाएंगे कंगाल!



आए दिन स्कैमर्स अलग-अलग चाल चलकर लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं



इस वक्त एटीएम मशीन से जुड़ा एक बड़ा स्कैम चल रहा है, जिससे सावधान रहने की जरूरत है



स्कैमर्स अपना नंबर एटीएम के पास लिख देते हैं और कस्टमर केयर बनकर बात करते हैं



हाल ही में दिल्ली के मयूर विहार की महिला के साथ ये बड़ा स्कैम हुआ



जब महिला एटीएम से पैसे निकालने गई तो उसका कार्ड मशीन में फंस गया



कार्ड फंसने के बाद महिला को एटीएम के पास एक हेल्पलाइन नंबर दिखाई दिया



महिला ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया तो उसके साथ स्कैम हो गया



स्कैमर्स ने महिला से पूरे 21 हजार रुपये लूट लिए, जिसकी जानकारी महिला ने एक्स पर दी



महिला ने अपने साथ हुई पूरी धोखाधड़ी के बारे में एक्स पर पोस्ट किया



Thanks for Reading. UP NEXT

क्या अब गूगल पर सर्च के लिए देने होंगे पैसे?

View next story