Navratri 2025: Whatsapp पर इन तरीकों से भेजें सबसे यूनिक स्टिकर्स और फोटो

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

आज से नवरात्रि का त्हौहार शुरू हो गया है. ऐसे में आप व्हाट्सएप में यूनिक स्टिकर्स भेजकर अपने दोस्तों और परिवार को खास अंदाज़ में शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Image Source: Pixabay

प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर कई फ्री Navratri Sticker Packs उपलब्ध हैं जिन्हें डाउनलोड कर सीधे व्हाट्सएप पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

Image Source: Pixabay

आप खुद के कस्टम स्टिकर्स भी बना सकते हैं. इसके लिए “Sticker Maker” जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर अपनी फोटो या देवी-देवताओं की इमेज से स्टिकर तैयार करें.

Image Source: Pixabay

व्हाट्सएप के GIF सेक्शन में जाकर Navratri Special GIFs सर्च करें और रंग-बिरंगे एनिमेटेड ग्रीटिंग्स भेजें.

Image Source: Pixabay

Canva और PicsArt जैसे एडिटिंग ऐप्स की मदद से यूनिक Navratri पोस्टर और फोटो डिज़ाइन कर दोस्तों को भेजें.

Image Source: Pixabay

इंस्टाग्राम या पिनटेरेस्ट से फेस्टिव फोटो टेम्पलेट्स सेव करें और उन्हें एडिट कर व्हाट्सएप पर शेयर करें.

Image Source: Pixabay

व्हाट्सएप की स्टेटस सुविधा का उपयोग कर देवी मां की झलकियों और भक्ति संदेशों वाली फोटो लगाएं.

Image Source: Pixabay

अगर आप क्रिएटिव हैं तो AI टूल्स (जैसे Gemini या ChatGPT इमेज जनरेशन ऐप्स) की मदद से खास Navratri थीम वाली यूनिक इमेज बनाकर भेज सकते हैं.

Image Source: Pixabay

दोस्तों के साथ ग्रुप चैट्स में Garba और Dandiya स्टिकर्स शेयर कर त्योहार का उत्साह और बढ़ाएं.

Image Source: Pixabay

नवरात्रि की नौ रातों में हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की फोटो या स्टिकर भेजकर अपने संदेशों को और भी खास बना सकते हैं.

Image Source: Pixabay