GST कटौती के बाद 35 हजार रुपये वाला AC कितने में मिलेगा?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

सरकार ने हाल ही में एयर कंडीशनर पर GST की दरें घटाने का ऐलान किया है.

Image Source: Pixabay

पहले एसी पर 28% GST लगता था जिसे अब घटाकर 18% कर दिया गया है.

Image Source: Pixabay

यह नया नियम 22 सितंबर से लागू होने जा रहा है.

Image Source: Pixabay

टैक्स में कटौती के बाद एसी की कीमतों में सीधा असर देखने को मिलेगा.

Image Source: Pixabay

आमतौर पर 1 टन से 1.5 टन का एसी लगभग 35,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलता है.

Image Source: Pixabay

पहले 28% टैक्स के कारण 35,000 रुपये के एसी पर लगभग 6,800 रुपये GST देना पड़ता था.

Image Source: Pixabay

अब 18% टैक्स लगने के बाद यह GST घटकर करीब 3,150 रुपये रह जाएगा. यानी ग्राहकों को सीधे 10% तक की बचत होगी.

Image Source: Pixabay

इसका मतलब है कि 35,000 रुपये वाला एसी अब करीब 31,850 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Image Source: Pixabay

इसके अलावा आने वाले फेस्टिवल सीजन में कार्ड डिस्काउंट और ऑफर्स से कीमत और भी कम हो सकती है.

Image Source: Pixabay