WhatsApp में SMS के लिए देनें होंगे 2.3 रुपये!



करीब 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स मौजूद वॉट्सऐप यूज करते हैं



वॉट्सऐप की तरफ से बिजनेस मैसेज के प्राइस में बढ़ोतरी की गई है



आम यूजर्स पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और वो फ्री में SMS कर पाएंगे



इंटरनेशनल मैसेज कैटेगरी में यूजर्स को मैसेज के लिए 2.3 रुपये देने पड़ेंगे



वॉट्सऐप एसएमएस को लेकर ये चार्ज 1 जून से लागू किए जाएंगे



इससे पहले यूजर को इंटरनेशनल SMS के लिए 0.11 पैसे देना पड़ता था



अब 1 जून से यूजर को 0.11 पैसे नहीं बल्कि 2.3 रुपये देने होंगे



कंपनी ने वॉट्सऐप वेरिफिकेशन को भी महंगा कर दिया है



इससे पहले वॉट्सऐप के थ्रू वेरिफिकेशन में कम चार्ज करना पड़ता था



Thanks for Reading. UP NEXT

15 अप्रैल से बदल जाएगा स्मार्टफोन का ये नियम!

View next story