iQOO Neo 10R भारत में होगा लॉन्च, इन दमदार फीचर्स के साथ देगा फ्लैगशिप परफॉरमेंस

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

iQOO India के CEO निपुण मार्या ने एक ट्वीट के जरिये iQOO Neo 10R के लॉन्च की तरफ इशारा किया.

Image Source: X

निपुण मार्या के ट्वीट में उन्होंने 10 बार 'R' का जिक्र किया जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि निपुन iQOO Neo 10R को जल्द ही लॉन्च करने की बात कर रहे हैं.

Image Source: X

iQOO अपने आने वाले लॉन्च में इस साल का पहला R सीरीज का फोन लॉन्च कर सकता है.

Image Source: X

लीक्स के मुताबिक कंपनी इस फोन में कई फ्लैगशिप फीचर वो भी किफायती दामों पर दे सकती है.

Image Source: X

iQOO 10R में इस बार बड़ा बदलाव आ सकता है क्योंकि कंपनी इस फोन को 6400 mAH की बड़ी बैटरी के साथ बाजार में उतार सकती है.

Image Source: X

डिस्प्ले में भी यह फोन पीछे नहीं रहने वाला क्योंकि इसमें 1.5K रेजोल्यूशन वाला बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता हैं.

Image Source: X

डिस्प्ले को एकदम सुपर फास्ट रखने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि इस फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता हैं.

Image Source: X

मल्टीमीडिया को कंज्यूम करने वाले लोगों के लिए अच्छी बात यह है कि यह फोन 4K रेजोल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आ सकता है.

Image Source: X

अभी तक इन ही फीचर्स के लीक सामने आएं है.

Image Source: X