बिना सुने ही समझे अपने Whatsapp के Voice Messages! काम होगा बहुत आसान

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

WhatsApp ने नया Voice Message Transcription फीचर लॉन्च किया है, जिससे वॉयस मैसेज को टेक्स्ट के रूप में पढ़ा जा सकता है.

Image Source: X

यह फीचर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.

Image Source: X

ट्रांसक्रिप्शन ऑन-डिवाइस जनरेट होता है, जिससे आपकी गोपनीयता बनी रहती है.

Image Source: X

यह फीचर खासकर तब काम आता है जब आप शोरगुल वाले माहौल में हों या वॉयस सुनना संभव न हो.

Image Source: X

इसे इस्तेमाल करने के लिए Settings > Chats में जाकर Transcripts फीचर को ऑन करें.

Image Source: X

Android पर यह फिलहाल English, Spanish, Portuguese (Brazil), Russian और Hindi में उपलब्ध है.

Image Source: X

iOS पर यह फीचर Arabic, French, German, Italian, और Japanese जैसी कई भाषाओं में उपलब्ध है.

Image Source: X

ट्रांसक्रिप्शन में कभी-कभी गलतियां हो सकती हैं, जैसे बैकग्राउंड शोर या अस्पष्ट आवाज के कारण.

Image Source: X

यह फीचर खासकर सुनने में असमर्थ लोगों यानी कम सुनने वाले लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है, WhatsApp ने इसे भविष्य में और भाषाओं और यूजर्स तक फैलाने का काम करने की योजना बनाई है.

Image Source: X