पाकिस्तान में कितने का मिलता है iPhone 16?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: apple.com

भारत में iPhone 16 की डिमांड काफी है. हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी ये फोन बिकता है.

Image Source: apple.com

iPhone 16 एक 5G मोबाइल फोन है, जो कि बेहतर पिक्चर क्लिक करने के लिए जाना जाता है.

Image Source: apple.com

एप्पल का ये फोन 128 GB, 256 GB और 512 GB के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है.

Image Source: apple.com

iPhone 16 में कई कलर ऑप्शन मिलते हैं- पिंक, टील, व्हाइट, ब्लैक और Ultramarine.

Image Source: apple.com

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 128 GB स्टोरेज के साथ आने वाले iPhone 16 की भारत में कीमत 73,400 रुपये है.

Image Source: apple.com

वहीं ब्लैक और व्हाइट कलर में ये फोन 74,400 रुपये में मिलता है.

Image Source: apple.com

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस मोबाइल फोन की कीमत भारत की तुलना में तीन गुना ज्यादा है.

Image Source: apple.com

Priceoye.pk के मुताबिक पाकिस्तान में 128 GB स्टोरेज वाले iPhone 16 की कीमत 3,03,500 रुपये है.

Image Source: apple.com

भारत और पाकिस्तान में iPhone 16 की कीमत में काफी अंतर देखा जा सकता है.

Image Source: apple.com