iPhone यूजर हैं तो आज ही जान लें IOS 18.3 के ये कमाल के फीचर

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

कुछ समय पहले तक एप्पल यूजर्स को काफी परेशानियां उठानी पड़ती थी लेकिन अब एप्पल अपने हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक सब में बहुत बढ़िया काम कर रहा है.

Image Source: X

नए कंट्रोल सेंटर में एक पावर बटन दिया है जिसे दबाकर आप अपने iPhone को बिना बटन दबाए ही रीस्टार्ट कर सकते हैं.

Image Source: X

अपने Wi-Fi का QR Code बनाकर एक साथ कई लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.

iPhone यूजर्स अब सिर्फ फ्लैशलाइट ही नहीं बल्कि बीम की चौड़ाई को भी अपने हिसाब से कम कर सकते हैं.

Image Source: X

अगर आपको AI से बने नोटिफिकेशंस परेशान कर रहे हैं तो आप इसे लॉक स्क्रीन से ही किसी भी ऐप के लिए बंद कर सकते हैं.

Image Source: X

अब आप Find My App से किसी भी AirTag को 6 लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. आपके साथ-साथ वो 6 लोग भी उसे ट्रैक कर सकते हैं.

Image Source: X

अपने iPhone में आप अब Voice Memos ऐप में रिकॉर्डिंग को ट्रांसक्रिप्शन में बदल सकते हैं. जिससे की आप सर्च करके सही मेमो ढूंढ सकते हैं.

Image Source: X

अब आप अपनी होम स्क्रीन पर ही किसी ऐप को प्रेस करके उसे विजिट में बदल सकते हैं.

Image Source: X

किसी गाने को पहचानने के लिए अब Siri या Control Center खोलने की कोई जरूरत नहीं है आप एक्शन बटन दबाकर गाने को सीधा Shazam से पहचान सकते हैं.

Image Source: X