पुराने फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं वायरलेस चार्जिंग, बस करना होगा ये काम

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Freepik

वायरलेस चार्जिंग के जरिए बिना केबल लगाए ही स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकता है, जिससे चार्जिंग पोर्ट खराब होने की समस्या से बचा जा सकता है.

Image Source: Freepik

अगर आपके फोन में वायरलेस चार्जिंग का फीचर नहीं है तो इसे मैन्युअली जोड़ना होगा क्योंकि पुराने फोन में यह सुविधा इनबिल्ट नहीं होती.

Image Source: Freepik

मार्केट में वायरलेस चार्जिंग रिसीवर उपलब्ध हैं जो फोन के चार्जिंग पोर्ट से कनेक्ट होकर वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.

Image Source: Freepik

अपने फोन के चार्जिंग पोर्ट के अनुसार सही रिसीवर चुनें, जैसे कि USB Type-C, Micro-USB या Lightning Port वाले रिसीवर.

Image Source: Freepik

रिसीवर को फोन के चार्जिंग पोर्ट में प्लग करें और इसे फोन के पीछे कवर के नीचे चिपका दें, जिससे यह सुरक्षित और छिपा रहे.

Image Source: Freepik

फोन को चार्ज करने के लिए एक Qi-Certified Wireless Charging Pad खरीदें, क्योंकि यह सभी वायरलेस चार्जिंग रिसीवर के साथ कंपेटिबल होता है.

Image Source: Freepik

चार्जिंग पैड को पावर से कनेक्ट करें और फोन को उस पर सही पोजीशन में रखें ताकि चार्जिंग सही ढंग से हो.

Image Source: Freepik

अगर आपका फोन बहुत मोटे केस में है, तो चार्जिंग प्रभावी नहीं होगी. वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाले पतले या सिलिकॉन केस का इस्तेमाल करें.

Image Source: Freepik

वायरलेस चार्जिंग आमतौर पर वायर्ड चार्जिंग से धीमी होती है और फोन थोड़ा गर्म हो सकता है इसलिए अच्छा चार्जर चुनें.

Image Source: Freepik