आजकल व्हाट्सएप एक जरूरी ऐप बन चुका है जिसे लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है. यह दोस्तों और परिवार से जुड़ने का आसान माध्यम है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

व्हाट्सएप समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ता रहता है, जिससे यूजर्स को और बेहतर अनुभव मिलता है. ऐसा ही एक शानदार फीचर Linked Devices है जिससे आप एक ही नंबर से दो अलग-अलग फोन में व्हाट्सएप चला सकते हैं.

Image Source: Pixabay

अपने प्राइमरी फोन में व्हाट्सएप खोलें. होम स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

Image Source: Pixabay

Linked Devices ऑप्शन पर जाएं और Link a Device बटन दबाएं. आपके फोन की स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा.

Image Source: Pixabay

अब सेकेंडरी फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल करें. इंस्टॉल करने के बाद तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

Image Source: Pixabay

Link as a Companion Device ऑप्शन चुनें. आपके फोन में QR कोड स्कैनर खुलेगा, इससे अपने प्राइमरी फोन का QR कोड स्कैन करें.

Image Source: Pixabay

स्कैन पूरा होते ही दूसरे फोन में भी आपकी चैट्स और बाकी डेटा आ जाएगा. अब आप दोनों फोन्स से आसानी से चैटिंग, कॉलिंग और मीडिया शेयरिंग कर सकते हैं.

Image Source: Pixabay

इस फीचर की मदद से अब आपको अलग-अलग नंबर से व्हाट्सएप चलाने की जरूरत नहीं होगी.

Image Source: Pixabay

दोनों फोन में आपकी चैट सेम रहेगी और कोई भी मैसेज मिस नहीं होगा. आप किसी भी फोन से व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image Source: Pixabay

इस फीचर की मदद से अब चैटिंग, ऑडियो-वीडियो कॉल और मीडिया शेयरिंग दोनों फोन्स में आसानी से होगी.

Image Source: Pixabay