Elon Musk की किस पत्नी से कितने बच्चे पैदा हुए, क्या है 12 बच्चों की पूरी कहानी?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी अमेरिका के दौरे से वापस लौटे हैं. उन्होंने हिस्टोरिकल ब्लेयर हाउस में तकनीक जगत के सबसे बड़े बिजनेसमैन एलन मस्क से मुलाकात की थी.

Image Source: X

एलन मस्क के साथ उनके 3 बच्चे एक्स, स्ट्राइजर और अजूर भी उस मुलाकात में मौजूद थे. सोशल मीडिया पर एक्स की क्यूटनेस ने सबका ध्यान अपनी और खींचा है. एक्स ऐश ए ट्वेल्व मस्क का जन्म 4 मई 2020 में हुआ था. इनकी मां का नाम ग्रिम्स है.

Image Source: X

X Æ A-Ⅻ का नाम अनोखा होने की वजह से उन्होंने सुर्खियां बटोरी हैं. हालांकि, कैलिफोर्निया के लॉ का अनुपालन करने के लिए इसे बदल दिया गया था. उन्हे अक्सर 'एक्स' निकनेम से जाना जाता है.सोशल मीडिया पर एलन मस्क के बच्चों की बहुत सारी वीडियो और फोटो वायरल होती रहती है.

Image Source: X

आपको बता दें की एलन मस्क ने साल 2000 में सबसे पहले विल्सन से शादी की और उनसे उनके 5 बच्चे पैदा हुए. एलन मस्क का जो सबसे पहले एक बेबी हुआ था उसका नाम नेवेदा था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसकी मौत हो गई थी.

Image Source: X

इसके बाद विल्सन से ही 2004 में ग्रिफिन और विवियन नाम के दो जुड़वा बच्चे हुए. ऐसा कहा जाता है कि कुछ सालो बाद विवियन के ट्रांसजेंडर होने की बात सामने आई.

Image Source: X

इसके बाद विल्सन से 2006 में तीन बच्चे एक साथ हुए, इनका नाम Kai, Saxon और Damian रखा गया था. इन तीनो बच्चो का जन्म आईवीएफ के जरिए हुआ था. इसके बाद मस्क ने साल 2008 में विल्सन को तलाक दे दिया.

Image Source: X

साल 2010 में मस्क ने तलुलाह से शादी की और 2 साल बाद साल 2012 में उनसे तलाक ले लिया. इसके बाद इस जोड़े ने साल 2013 में फिर से शादी कर ली और 2016 में दोबारा तलाक दे ले लिया. तलुलाह रिले से मस्क का कोई बच्चा नहीं है.

Image Source: X

इसके बाद सेरोगेसी से 2021 में एक बेटी हुई, जिसका नाम Exa Dark Siderael है.

Image Source: X

2021 में मस्क ग्रिम्स से अलग हो गए लेकिन बाद में पता चला कि उनके साथ मस्क का एक और बच्चा हुआ था, जिसका नाम टेक्नो रखा गया.

Image Source: X

2021 में मस्क के Shivon Zills के साथ साल 2021 में जुड़वा बच्चे हुए, इनका नाम स्ट्राइडर और अजूर रखा गया था. अब मस्क 12वीं बार पिता बने हैं और उनके बच्चे का जेंडर और नाम अभी नहीं पता चला है.

Image Source: X