आपके फोन को ट्रैक कर रहा है Google! इस एक सेटिंग को आज ही बंद कर लीजिए

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

गूगल क्रोम पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ब्राउजर है.

Image Source: X

क्या आपको पता है कि ये ब्राउजर आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक करता है. इस ट्रैकिंग से छुटकारा पाने के लिए हम आपको एक सेटिंग बता रहे हैं बस ये कर लीजिए.

Image Source: X

1. सबसे पहले गूगल क्रोम ऐप ओपन करें.

Image Source: X

2. अब आपको राइट हैंड साइड की ओर सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करना है.

Image Source: X

3. इसके बाद आपको यहां सेटिंग्स मेन्यू दिखेगा, यहां से नीचे स्क्रॉल करें और Settings पर टैप करना होगा.

Image Source: X

4. इसके बाद सेटिंग्स मेन्यू में आपको Privacy & Security टैब पर क्लिक करना होगा.

Image Source: X

5. आपको इस टैब में जाने के बाद Ad Privacy पर टैप करना होगा.

Image Source: X

6. अब सबसे ऊपर Ad topics पर क्लिक करना है.

Image Source: X

7. यहां आपको स्क्रीन पर दिख रहा टॉगल ऑफ कर देना है.

Image Source: X

बस इतना करने के बाद आपको टॉपिक बेस्ड सारे ऐप दिखने बंद हो जाएंगे.

Image Source: X