ऐसे बन जाएगा मजबूत पासवर्ड जिसे AI भी नहीं कर पाएगा क्रैक!

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

हमेशा 12 से 16 अक्षरों का पासवर्ड रखें. पासवर्ड जितना लंबा होगा उसे क्रैक करना उतना ही मुश्किल होगा.

Image Source: Pixabay

अपने पासवर्ड में छोटे-बड़े अक्षरों (A-Z, a-z), संख्याओं (0-9) और विशेष प्रतीकों (@, #, $, &) का मिश्रण करें.

Image Source: Pixabay

password123 या admin जैसे आसान शब्द न चुनें, क्योंकि AI और हैकर्स सबसे पहले इन्हें आजमाते हैं.

Image Source: Pixabay

अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या किसी भी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी को पासवर्ड में न रखें.

Image Source: Pixabay

किसी गाने की लाइन या यादगार वाक्य का उपयोग करें और बीच में संख्याएँ व प्रतीक जोड़ें, जैसे – M@eriPyaR1m@M@hH@i.

Image Source: Pixabay

एक ही पासवर्ड सभी साइट्स पर उपयोग न करें क्योंकि अगर एक अकाउंट हैक हुआ तो बाकी भी खतरे में आ जाएंगे.

Image Source: Pixabay

सुरक्षित पासवर्ड बनाने और उन्हें याद रखने के लिए Bitwarden या 1Password जैसे पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें.

Image Source: Pixabay

पासवर्ड के साथ OTP या Authenticator ऐप का उपयोग करें, ताकि सुरक्षा दोगुनी हो जाए.

Image Source: Pixabay

qwerty123 या asdfgh जैसे आसान कीबोर्ड पैटर्न को पासवर्ड में न रखें, क्योंकि ये सबसे पहले क्रैक किए जाते हैं.

Image Source: Pixabay