घर के लिए कैसे खरीदें परफेक्ट AC?

इस समय कई शहरों में भयंकर गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोगों को एसी की जरूरत पड़ रही है

अगर आप घर के लिए नया एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको परफेक्ट एसी चुनने में मदद कर सकते हैं

सबसे पहले कमरे के साइज को ध्यान में रखें. 150 स्क्वायर फीट साइज वाले कमरे के लिए 1.2 टन एसी सही रहता है

150 से 250 स्क्वायर फीट साइज वाले कमरे के लिए 1.5 टन का एसी बेस्ट रहेगा

250 से 400 स्क्वायर फीट साइज वाले कमरे के लिए 2 टन का एसी सही रहेगा

बता दें, टन का सीधा मतलब कूलिंग कैपेसिटी से है. मतलब जितने टन का एसी, उतना कूलिंग

ऐसे में सवाल ये भी है कि कितने स्टार वाला एसी खरीदना चाहिए

बता दें, बिजली का बिल कम चाहते हैं तो 5 स्टार वाला एसी लगाएं, बजट कम है तो 3 स्टार एसी सही रहेगा

गौरतलब है कि 5 स्टार एसी, 3 स्टार एसी से 8-10 हजार रुपये महंगा मिलता है.