बारिश में भीग गए हैं ईयरबड्स? तुरंत करें ये काम



इस वक्त मानसून चल रहा है. ऐसे में आपको गैजेट्स का ध्यान रखना जरूरी है



अगर आपके ईयरबड्स बारिश के पानी में भीग गए हैं तो आपको घबराना नहीं है



ईयरबड्स में पानी चले जाने के बाद सबसे पहले पावर ऑफ कर दें



सूखा कपड़ा लेकर तुरंत ईयरबड्स के पानी को सुखाए ताकि नमी ना बचे



पानी साफ करने के लिए भूलकर भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का यूज ना करें



पानी जाने से बैटरी समेत कई पार्ट्स आपके ईयरबड्स को खराब कर सकते हैं



पानी सुखाने के बाद भी ईयरबड्स काम नहीं कर रहे तो आपको रिपेयर सेंटर जाना होगा



बारिश में घर से निकलने से पहले आपको इसका पूरा ध्यान रखना होगा



ऐसा करने से आप पहले ही बारिश से अपने ईयरबड्स को बचा पाएंगे