1500 KM दूर कैसे फोन पर चली जाती है आवाज?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Freepik

दरअसल, जब आप फोन पर बोलते हैं तो आपकी आवाज़ को मोबाइल माइक डिजिटल सिग्नल में बदल देता है. यह सिग्नल आपके नज़दीकी मोबाइल टावर तक पहुंचता है.

Image Source: Freepik

टावर से सिग्नल आपके मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के सर्वर तक भेजा जाता है.

Image Source: Freepik

नेटवर्क यह पता लगाता है कि आवाज़ को किस रास्ते से भेजना है ताकि वह 1500 किमी दूर व्यक्ति तक पहुंच सके.

Image Source: Freepik

आवाज़ को लंबी दूरी तक भेजने के लिए फाइबर ऑप्टिक केबल या Satellite तकनीक का सहारा लिया जाता है.

Image Source: Freepik

यह सिग्नल लाइट की स्पीड से ट्रैवल करता है जिससे आवाज़ कुछ ही सेकंड में बहुत दूर पहुंच जाती है.

Image Source: Freepik

1500 किमी दूर व्यक्ति के नज़दीकी मोबाइल टावर को यह सिग्नल मिलता है.

Image Source: Freepik

उस टावर से रिसीवर के मोबाइल में यह सिग्नल ट्रांसफर किया जाता है.

Image Source: Freepik

अब यह डिजिटल सिग्नल फिर से आवाज़ में बदल दिया जाता है, जिसे दूसरा व्यक्ति सुन पाता है.

Image Source: Freepik

यह सब इतनी तेजी से होता है कि आपको कोई देरी महसूस नहीं होती.

Image Source: Freepik