नबंर डायल करने पर कैसे लग जाता है फोन?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

क्या आपने कभी सोचा है कि नंबर डायल करते ही कैसे किसी को फोन लग जाता है. आइए जानते हैं.

Image Source: Pixabay

दरअसल, जब हम किसी नंबर को डायल करते हैं तो हमारा मोबाइल नेटवर्क एक सिग्नल बेस स्टेशन को भेजता है.

Image Source: Pixabay

यह सिग्नल पास के मोबाइल टॉवर तक पहुंचता है जो उसे आगे नेटवर्क ऑपरेटर के सिस्टम तक पहुंचाता है.

Image Source: Pixabay

नेटवर्क ऑपरेटर उस डायल किए गए नंबर की पहचान करता है और उसे यह पता चलता है कि वह किस नेटवर्क या क्षेत्र का है.

Image Source: Pixabay

ऑपरेटर यह तय करता है कि कॉल को किस रास्ते से गंतव्य तक पहुंचाना है जिसे 'रूटिंग' कहते हैं.

Image Source: Pixabay

यदि रिसीव करने वाला व्यक्ति किसी अन्य क्षेत्र में है तो कॉल को वहां के नेटवर्क तक फॉरवर्ड किया जाता है.

Image Source: Pixabay

जब कॉल सही डिवाइस तक पहुंचता है तो रिसीवर के फोन पर 'रिंग' सिग्नल भेजा जाता है. जैसे ही रिसीवर फोन उठाता है, एक वॉयस चैनल दोनों डिवाइसों के बीच स्थापित हो जाता है.

Image Source: Pixabay

अब दोनों व्यक्ति एक-दूसरे से एक साथ बात कर सकते हैं, इसे 'डुप्लेक्स कॉल' कहते हैं. बातचीत के दौरान आवाज़ को डिजिटल सिग्नल में बदलकर नेटवर्क के माध्यम से भेजा जाता है.

Image Source: Pixabay

जब कोई एक पक्ष कॉल काटता है तो नेटवर्क उस चैनल को डिसकनेक्ट कर देता है और कॉल समाप्त हो जाती है.

Image Source: Pixabay