अब फोन में जरूरी है इतने GB RAM, गूगल ने बढ़ी दी लिमिट, जानें नया नियम

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

Google ने Android 15 से स्मार्टफोन और टैबलेट्स के लिए हार्डवेयर से जुड़ी नई शर्तें लागू की हैं जो GMS (Google Mobile Services) पाने के लिए जरूरी होंगी.

Image Source: Pixabay

अब किसी भी डिवाइस में कम से कम 32GB इंटरनल स्टोरेज होनी चाहिए जिसमें से 75% डेटा यूज़र्स और सिस्टम ऐप्स के लिए आरक्षित होगा.

Image Source: Pixabay

पहले Android 13 में यह स्टोरेज लिमिट 16GB थी लेकिन अब इसे दोगुना कर दिया गया है.

Image Source: Pixabay

जिन डिवाइसेज़ में 32GB से कम स्टोरेज होगी, वे सिर्फ AOSP (Android Open Source Project) पर चल पाएंगे, और उन्हें Google की सर्विसेज़ नहीं मिलेंगी.

Image Source: Pixabay

Android 15 को सपोर्ट करने वाले फोन्स में अब कम से कम 4GB RAM होना अनिवार्य होगा, जबकि पहले यह सीमा 2GB थी.

Image Source: Pixabay

जिन डिवाइसेज़ में 2GB या उससे कम RAM है, उन्हें Google Play Store जैसी सेवाएं नहीं मिलेंगी.

Image Source: Pixabay

यह बदलाव खासतौर पर एंट्री-लेवल और बजट स्मार्टफोन्स को प्रभावित करेगा, जिन्हें अब ज्यादा पावरफुल हार्डवेयर की ज़रूरत होगी.

Image Source: Pixabay

इस कदम से कम कीमत वाले फोन्स की परफॉर्मेंस में सुधार होगा, ताकि यूज़र्स को स्मूद अनुभव मिल सके.

Image Source: Pixabay

अब सभी डिवाइसेज़ में Vulkan 1.3 ग्राफिक्स API और ANGLE लाइब्रेरी का सपोर्ट ज़रूरी होगा. Android 15 में अब इमरजेंसी कॉल करते समय कॉन्टैक्ट शेयरिंग की सुविधा देना जरूरी होगा, जिससे सुरक्षा में मदद मिलेगी.

Image Source: Pixabay