बिना तार के कैसे 1400 किमी दूर भी हो जाती है मोबाइल फोन से बात?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

स्मार्टफोन आज कल हर इंसान के जीवन का हिस्सा बन चुका है. लोग अब कई हजार किमी भी लोगों से मोबाइल के जरिए बात कर लेते हैं.

Image Source: Pixabay

लेकिन क्या आपको पता है कि कैसे बिना तार के लोग 1400 किमी दूर भी मोबाइल से बात कर लेते हैं.

Image Source: Pixabay

दरअसल, मोबाइल फोन वायरलेस होता है, इसलिए इसमें सिग्नल हवा के जरिए ट्रांसफर होता है किसी तार की जरूरत नहीं होती.

Image Source: Pixabay

जब आप किसी को कॉल करते हैं तो फोन का सिग्नल नजदीकी मोबाइल टावर तक पहुंचता है जो आपके इलाके में मौजूद होता है.

Image Source: Pixabay

मोबाइल टावर से सिग्नल टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क सिस्टम में पहुंचता है, जहां से उसे आगे ट्रांसफर किया जाता है.

Image Source: Pixabay

ये सिग्नल फाइबर ऑप्टिक केबल्स, सैटेलाइट या माइक्रोवेव लिंक से हजारों किलोमीटर दूर मौजूद रिसीवर तक भेजा जाता है.

Image Source: Pixabay

अगर रिसीवर दूर किसी शहर या देश में है तो नेटवर्क हब उसे वहां के नजदीकी टावर तक भेज देता है.

Image Source: Pixabay

फिर वहां से टावर सिग्नल को उस व्यक्ति के मोबाइल तक वायरलेस तरीके से पहुंचा देता है और कॉल कनेक्ट हो जाती है.

Image Source: Pixabay

इस पूरे प्रोसेस में सिर्फ कुछ मिलीसेकंड का ही वक्त लगता है जिससे बातचीत में कोई रुकावट महसूस नहीं होती.

Image Source: Pixabay