इन 5 कारणों से धीमे चार्ज होता है स्मार्टफोन, नहीं पता होगा जवाब

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

स्मार्टफोन हर कोई चलाता है लेकिन यह लंबे समय तक तभी चलता है जब इसमें अच्छे से चार्ज हो.

Image Source: X

अगर हमारे फोन में बैटरी डाउन हो जाती है तो यह किसी काम का नहीं रहता है.

Image Source: X

कई लोगो को समस्या आती है कि उनका फोन जल्दी चार्ज नहीं होता है. यह लोग बहुत देर तक अपने फोन को चार्जिंग में लगा कर रखते हैं.

Image Source: X

हम आपको बताएंगे कि आपका फोन देर से चार्ज क्यों हो रहा है इसके पीछे के 5 कारण.

Image Source: X

कई बार हमारा स्विच या चार्जर खराब होता है जिससे की हमारे फोन में इस तरह की दिक्कत आ सकती है.

Image Source: X

आपका फोन किस तरह के माहौल में है इससे भी आपके फोन की बैटरी पर असर पड़ता है बहुत ठंडा और बहुत गर्म तापमान फोन की बैटरी को जल्दी ड्रेन करता है.

Image Source: X

कई लोग फोन को चार्ज पर लगा कर भी इसका इस्तेमाल करते रहते हैं इससे फोन की बैटरी समय के साथ-साथ कमजोर हो जाती है.

Image Source: X

आप समय-समय पर अपने चार्जिंग पोर्ट को भी साफ करते रहें नहीं तो आपकी बैटरी अच्छे से चार्ज नहीं होगी.

Image Source: X

वायरलेस चार्जिंग आपके फोन को यूएसबी की तुलना में धीमा चार्ज करती है. कोशिश करें की अपने फोन को यूएसबी से ही चार्ज करें इससे आपकी बैटरी हेल्दी रहेगी.

Image Source: X