भारत में 119 ऐप्स होंगे बैन! सरकार के आदेश के बाद चीन पर आ सकती है बड़ी मुसीबत

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

भारत सरकार ने 119 मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दे दिया है.

Image Source: X

इन ऐप्स में से ज्यादातर वीडियो और वॉयस प्लेटफॉर्म हैं. इन ज्यादातर ऐप्स का रिलेशन चीन के साथ हैं.

Image Source: X

इससे पहले सरकार ने 2020 में भी कुछ ऐसा ही कदम उठाया था. उस समय इसकी चपेट में टिक टॉक और शेयर इट जैसे ऐप्स आए थे.

Image Source: X

जून 2020 को भारत सरकार ने लगभग 100 एप्स जिनकी तार चीन से जुड़ी थी उन सभी ऐप्स को पर बैन लगा दिया था.

Image Source: X

2021 और 2022 में भी चीन से जुड़े ऐप्स पर बैन लगते रहे हैं . संख्या कम होने की वजह से लोगों को इसकी कम जानकारी है.

Image Source: X

इसकी जानकारी लुमेन डाटाबेस की लिस्टिंग के हवाले से दी जा रही है. हालांकि, इस लिस्टिंग को अब हटा दिया गया है.

Image Source: X

आपको बता दें कि लुमेन डाटाबेस सरकारों और अन्य संस्थाओं द्वारा कंटेंट हटाने को लेकर हर चीज पर नजर रखता है.

Image Source: X

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार अभी सिर्फ 15 ऐप्स को ही हटाया गया है. बाकि 119 ऐप्स में से केवल तीन की रिपोर्ट में विशेष रूप से पहचान की गई है.

Image Source: X

यह तीन ऐप्स Chillchat, ChangApp और honeyCam है. चिलचैट के 10 लाख से ज्यादातर यूजर है और गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.1 स्टार मिले हैं

Image Source: X