Reliance Jio ने हाल ही में Hotstar के साथ हाथ मिलाया है जिसके बाद अब यह प्लेटफॉर्म JioHotstar नाम से जाना जाएगा. अब कंपनी ने JioHotstar वेबसाइट को लाइव कर दिया है और ऐप को Android, iOS, iPadOS और स्मार्ट टीवी सहित सभी प्लेटफॉर्म्स पर अपडेट कर दिया गया है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Twitter

Jio कुछ यूजर्स को फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें लागू हैं. आइए जानते हैं कि किन यूजर्स को यह सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा.

Image Source: Twitter

अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के JioHotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिल सकता है.

Image Source: Twitter

यदि आपके पास पहले से Disney+ Hotstar का एक्टिव प्लान है तो वही सब्सक्रिप्शन JioHotstar पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

Image Source: Twitter

उदाहरण के लिए, अगर आपके Hotstar प्लान में 18 दिन बचे हैं तो JioHotstar पर भी यह 18 दिन तक काम करेगा. यह सभी Disney+ Hotstar प्लान्स पर लागू होगा.

Image Source: Twitter

अगर आपके पास JioCinema का मंथली या एनुअल प्लान है, तो वह भी JioHotstar में माइग्रेट हो जाएगा और बचे हुए दिनों तक जारी रहेगा.

Image Source: Twitter

अगर आपने Jio के मोबाइल या ब्रॉडबैंड प्लान के तहत Disney+ Hotstar या JioCinema प्रीमियम लिया हुआ है, तो यह JioHotstar पर भी मान्य रहेगा.

Image Source: Twitter

अब अगर आप चेक करना चाहते हैं कि कि आपको फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा या नहीं तो इसके लिए आपको अपने फोन नंबर या ईमेल आईडी से JioHotstar ऐप में लॉगिन करना होगा.

Image Source: Twitter

अगर आपका कोई एक्टिव सब्सक्रिप्शन है, तो ऐप आपको प्लान की वैधता की तारीख दिखा देगा.

Image Source: Twitter

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jio ने JioHotstar लॉन्च के साथ JioCinema के मौजूदा ऑटोपे सब्सक्रिप्शन को कैंसिल करने का फैसला किया है.

Image Source: Twitter