VI दे रहा है JIO को टक्कर! 155 रुपये में लीजिए 17 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

VI ने टेलिकॉम मार्केट में एक खास रिचार्ज प्लान को उतारा है.

Image Source: X

हम सभी को पता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन कितना महंगा होता है.

Image Source: X

इस प्लान में यूजर्स को कई मल्टीपल ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.

Image Source: X

VI मूवी टीवी ऐप आपके लिए सस्ती कीमत में 17 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लेकर आया है.

Image Source: X

इसके लिए आपको सिर्फ एक सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत होगी और उसी में आप 17 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का लुत्फ उठा सकते हैं.

Image Source: X

VI मूवी और टीवी ऐप एक ऑल इन वन ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसमें आपको Disney+ Hotstar, Sony LIV, ZEE5 और Lionsgate Play के साथ रीजनल ओटीटी ऐप्स जिसमें ManoramaMAX(Malayalam), NammaFlix(Kannada), Sun NXT(South Indian Languages) और Klikk (Bengali) का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Image Source: X

इसके अलावा VI प्लान में कोरियन कंटेंट K-Drama भी मौजूद है.

VI ऐप एंड्रॉइड और आईओएस यूजर दोनो के लिए उपलब्ध है. इसमें आपको 154 रुपये वाला प्रीपेड प्लान और 199 रुपये में पोस्टपेड प्लान देखने को मलता है.

Image Source: X

इसके बाद यूजर इस ऐप में अकाउंट बनाकर अपने पसंद के कंटेंट को देख सकते हैं.

Image Source: X