प्लेन किस तकनीक की वजह से हवा में रुक जाता है?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

क्या आपने कभी गौर किया है कि इतना भारी प्लेन किस तकनीक पर हवा में रुक जाता है. आइए जानते हैं इसके पीछे की तकनीक.

Image Source: Pixabay

दरअसल, प्लेन के विंग्स हवा को काटते हैं जिससे नीचे से एक उठाने वाला फोर्स पैदा होता है जो विमान को हवा में टिकाए रखता है.

Image Source: Pixabay

प्लेन की बनावट ऐसी होती है कि वह हवा में संतुलन बनाए रख सके और हवा का दबाव सह सके.

Image Source: Pixabay

इंजन से पैदा होने वाला थ्रस्ट फोर्स विमान को आगे बढ़ाती है और हवा में बने रहने में मदद करती है. विमान हवा के प्रतिरोध को कंट्रोल करता है जिससे वह स्थिर उड़ान भर सकता है.

Image Source: Pixabay

हवा में रुकने के लिए थ्रस्ट और लिफ्ट में संतुलन बनाए रखना ज़रूरी होता है.

Image Source: Pixabay

कुछ विशेष प्लेन जैसे हेलीकॉप्टर या फाइटर जेट्स में हॉवरिंग तकनीक होती है जिससे वे एक जगह हवा में रुक सकते हैं.

Image Source: Pixabay

कुछ एडवांस प्लेन में VTOL तकनीक होती है जिससे वे ऊपर-नीचे उड़ सकते हैं और एक जगह पर रुक सकते हैं.

Image Source: Pixabay

हवा में स्थिरता बनाए रखने के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा दिशा निर्देश दिए जाते हैं. विमान में ऑटो-पायलट टेक्नोलॉजी होती है जो उड़ान के दौरान स्थिरता और नियंत्रण बनाए रखती है.

Image Source: Pixabay

पायलट और सिस्टम लगातार हवा की दिशा और स्पीड का ध्यान रखते हैं ताकि विमान एक जगह स्थिर रह सके या धीरे-धीरे उड़ सके.

Image Source: Pixabay