कछुए से भी स्लो है पाकिस्तान का इंटरनेट, जानें भारत से कितनी कम है स्पीड

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग इंटरनेट स्पीड है.

Image Source: X

आपको यह जानकर हैरानी होने वाली है कि भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान में इंटरनेट स्पीड का कितना फर्क है.

Image Source: X

इंटरनेट स्पीड के मामले में मोनाको पहले नंबर आता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां 319.59 Mbps की इंटरनेट स्पीड है.

Image Source: X

दूसरे नंबर पर सिंगापुर है. यहां इंटरनेट स्पीड 297.57 Mbps के आसपास है.

Image Source: X

तीसरे स्थान की बात करें तो 220.96 Mbps की स्पीड के साथ चिली का स्थान आता है.

Image Source: X

भारत की बात करें तो मार्च 2024 में भारत की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 52.98 Mbps रही.

Image Source: X

इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड रैंकिंग के मामले 16वें स्थान पर रहा था.

Image Source: X

पाकिस्तान की बात करें तो अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान की औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 19.59 Mbps और ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड 15.52 Mbps रही.

Image Source: X

इस रिपोर्ट के आधार पर पाकिस्तान मोबाइल इंटरनेट स्पीड में 111 देशों में से 100वें नंबर पर था और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158 देशों में से 141वें नंबर पर.

Image Source: X