भारत के अलावा इन देशों में भी काम करता है UPI! देखिए लिस्ट

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

UPI यानी Unified Payments Interface का इस्तेमाल आज पूरे भारत में किया जाता है. सिर्फ भारत ही नहीं गांव में भी इसकी सर्विस पहुंच चुकी हैं.

Image Source: X

ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर छोटी दुकानों तक हर जगह UPI का इस्तेमाल किया जा रहा है. आपको बता दें कि UPI को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है.

Image Source: X

आपको जानकर खुशी होगी की सिर्फ भारत में ही नहीं 6 अन्य देशों में UPI के इस्तेमाल किया जाता है.

Image Source: X

श्रीलंका में आप QR बेस्ट पेमेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं. यहां पर कई जगहों में यह सुविधा दी गयी है.

Image Source: X

मॉरीशस में भी काम करता है UPI. आपको बता दें की यहां सिर्फ UPI ही नहीं RuPay भी काम करता हैं.

Image Source: X

फ्रांस पहला यूरोपीय देश है जहां, आप UPI पेमेंट्स कर सकते हैं.

Image Source: X

UAE में भी UPI की सर्विस उपलब्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अबू धाबी में UPI सर्विस लॉन्च की थी.

Image Source: X

सिंगापुर में भी आप UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही सिंगापुर के लोग भारत में UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

Image Source: X

भूटान और नेपाल शुरुआती देशों में से एक है, जहां UPI पेमेंट की सर्विस उपलब्ध है.

Image Source: X