क्या रातभर Smartphone को चार्जिंग पर लगाने से फट सकती है बैटरी?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

रातभर चार्जिंग से बैटरी ओवरचार्ज हो सकती है, जिससे उसकी क्षमता धीरे-धीरे घटती है.

Image Source: Pixabay

चार्जिंग के दौरान फोन का गर्म होना सामान्य है, लेकिन लंबे समय तक चार्ज पर लगे रहने से यह ज्यादा गर्म हो सकता है, जिससे बैटरी और फोन को नुकसान हो सकता है.

Image Source: Pixabay

यदि नकली चार्जर या खराब बैटरी का उपयोग हो रहा है, तो रातभर चार्जिंग से बैटरी फटने का खतरा बढ़ जाता है.

Image Source: Pixabay

फोन पूरी तरह चार्ज होने के बाद भी प्लग में लगे रहने से बिजली की बर्बादी होती है.

Image Source: Pixabay

फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ फोन को लंबे समय तक चार्जिंग पर रखना बैटरी की दक्षता को खराब कर सकता है.

Image Source: Pixabay

रातभर चार्जिंग से बैटरी बार-बार चार्ज-डिस्चार्ज होती रहती है, जिससे बैटरी का प्रदर्शन प्रभावित होता है.

Image Source: Pixabay

चार्जिंग के दौरान फोन की लाइट और नोटिफिकेशन से नींद प्रभावित हो सकती है.

Image Source: Pixabay

लंबे समय तक चार्जर के प्लग इन रहने से चार्जिंग पोर्ट ढीला या खराब हो सकता है.

Image Source: Unsplash

यदि चार्जिंग के दौरान फोन गर्म हो जाता है और उचित वेंटिलेशन नहीं है, तो आग लगने की संभावना हो सकती है.

Image Source: Pixabay

रातभर चार्जिंग की आदत से लोग दिनभर फोन का अत्यधिक उपयोग करते हैं, जो उनकी स्वास्थ्य और बैटरी दोनों के लिए हानिकारक है.

Image Source: Unsplash