Free Fire Max में Lucky Boi Bundle पाने का मौका, ऐसे करें क्लेम

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

आपको बता दें की फ्री फायर में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है.

Image Source: X

आज प्लेयर्स को इस स्टोर को जरिए Lucky Boi Bundle पाने का मौका मिल रहा है.

Image Source: X

इस बंडल के जरिए आप अपने कैरेक्टर का फंकी लुक तैयार कर सकते हैं. इसमें टॉप, बॉटम , शूज , मास्क व हैड शामिल है.

Image Source: X

इस गेम में Daily Special स्टोर बहुत ही खास स्टोर हैं.

Image Source: X

इस स्टोर के जरिए गेम में मौजूद हर आइटम को आप डिस्काउंटेड रेट पर खरीद सकते हैं.

Image Source: X

गेम में मौजूद इस आइटम्स को खरीदने के लिए इन गेम करेंसी डायमंड्स की जरूरत होती है.

Image Source: X

इस करेंसी को असली पैसों से खरीदा जाता है और फिर यह गेम में काम आती है.

Image Source: X

हर किसी के पास पर्याप्त मात्रा में करेंसी नहीं होती है. ऐसे लोगों के लिए है Daily Special स्टोर. इसमें हर आइटम 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिलता है.

Image Source: X

Lucky Boi Bundle की असली कीमत 899 डायमंड है. आज आप इसे Daily Special स्टोर से 449 में खरीद सकते हैं

Image Source: X