इंटरनेट आज की दुनिया में एक अहम जरूरत बन चुका है लेकिन इसके साथ साइबर अपराध, धोखाधड़ी और डेटा चोरी जैसी गंभीर समस्याएं भी जुड़ी हुई हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

गलत तरीके से इंटरनेट का उपयोग करने पर न सिर्फ मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है, बल्कि आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि हम इंटरनेट का इस्तेमाल सुरक्षित और समझदारी से करें.

Image Source: Pixabay

हमेशा ऐसे मजबूत पासवर्ड सेट करें, जिनमें अक्षर (A-Z, a-z), संख्याएं (0-9) और विशेष चिन्ह (!@#$%^&*) का मिश्रण हो. हर अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड रखना जरूरी है ताकि अगर एक पासवर्ड लीक हो जाए तो बाकी अकाउंट्स सुरक्षित रहें.

Image Source: Pixabay

2FA एक अतिरिक्त सुरक्षा परत जोड़ता है, जिसमें आपके पासवर्ड के अलावा एक और वेरिफिकेशन स्टेप (जैसे OTP) की जरूरत होती है. इससे अगर आपका पासवर्ड किसी के हाथ लग भी जाए, तब भी वह आपके अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएगा.

Image Source: Pixabay

हमेशा अपने ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्राउज़र और एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर को अपडेट करते रहें. नए अपडेट्स में सुरक्षा सुधार (Security Patches) होते हैं जो हैकर्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कमजोरियों को खत्म करते हैं.

Image Source: Pixabay

फ्री या पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क असुरक्षित होते हैं, जिनका साइबर अपराधी आसानी से दुरुपयोग कर सकते हैं. अगर पब्लिक वाई-फाई का उपयोग करना आवश्यक हो तो ऑनलाइन बैंकिंग या महत्वपूर्ण लेनदेन न करें.

Image Source: Pixabay

इसके अलावा, VPN (Virtual Private Network) का उपयोग करें, जिससे आपका डेटा एन्क्रिप्ट हो जाएगा और सुरक्षित रहेगा.

Image Source: Pixabay

किसी भी अनजान वेबसाइट या थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से सॉफ़्टवेयर या फाइल डाउनलोड करने से बचें. इनमें मैलवेयर (Malware), स्पाइवेयर (Spyware) या रैनसमवेयर (Ransomware) हो सकता है जो आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है या आपकी निजी जानकारी चोरी कर सकता है.

Image Source: Pixabay

अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्राइवेसी सेटिंग्स नियमित रूप से चेक करें. अनजान लोगों को अपनी निजी जानकारी देखने की अनुमति न दें. जरूरत से ज्यादा पर्सनल डिटेल्स शेयर करना आपको साइबर अपराधियों के निशाने पर ला सकता है.

Image Source: Pixabay

ऑनलाइन अपना एड्रेस, फोन नंबर, बैंक डिटेल्स या अन्य संवेदनशील जानकारी साझा करने से पहले दो बार सोचें. साइबर अपराधी इस डेटा का उपयोग आइडेंटिटी थेफ्ट (Identity Theft) या फ्रॉड के लिए कर सकते हैं.

Image Source: Pixabay