अब 24 नहीं, एक दिन में होंगे 25 घंटे, जानिए क्यों



ऐसा दावा टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख ने किया है



वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले समय में घंटों की संख्या बढ़ सकती है



शोधकर्ताओं के मुताबिक, पृथ्वी के रोटेशन का ट्रेंड सामने आया है



जिससे पता चलता है कि यह घंटों के बढ़ने की तरफ इशारा कर रहा है



रिपोर्ट कहती है कि ऐसा एक दिन में नहीं होगा



बल्कि धीरे-धीरे समय में बदलाव देखा जाएगा



वैज्ञानिकों के अनुमान के मुताबिक, ऐसा 20 करोड़ साल बाद होगा



उस समय 24 नहीं बल्कि एक दिन 25 घंटे का होगा



खगोल वैज्ञानिक दावा करते हैं कि डायनासोर के समय एक दिन में 23 घंटे होते थे