इस खतरनाक साइक्लोन ने ली थी 3 लाख से ज्यादा जान!



इस तूफान का नाम भोला था जो कि 50 साल पहले आया था



नवंबर 1970 में आए इस तूफान ने बांग्लादेश में जमकर तबाही मचाई थी



इस तूफान को सबसे जानलेवा साइक्लोन माना जाता है



WMO ने इस तूफान में 3 से 5 लाख लोगों की मौत का अनुमान लगाया था



बांग्लादेश में हर साल करीब 5 तूफान आते हैं



यहां का 20 फीसदी इलाका हर साल बाढ़ में डूबता है



तूफान की वजह से 36 लाख लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए थे



भारत पर भी इस तूफान का असर पड़ा था



जिसके चलते कई राज्यों में भारी बारिश ने फसलों को तहस नहस कर दिया था