बजट 2024-2025 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा



इस बजट को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी



ऐसे में जानते हैं बजट टीम में कौन-कौन है शामिल



केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टीम का प्रमुख चेहरा हैं



बजट टीम में दूसरा नाम वित्त सचिव टीवी सोमनाथन का है



अजय सेठ जो आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) के सचिव हैं वो भी टीम बजट में शामिल हैं



DIPAM सचिव तुहिन कांता पांडे ने भी अंतरिम बजट बनाने में अहम किरदार निभाया है



टीम बजट में अगला नाम राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा का है



वहीं छठे नंबर पर देश के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर अनंत नागेश्वर हैं



बजट टीम के सातवें सदस्य IAS विवेक जोशी है



Thanks for Reading. UP NEXT

बजट के बाद क्या-क्या सस्ता हुआ, पूरी लिस्ट

View next story