तारक मेहता का उल्टा चश्मा के छोटे टप्पू ने शो में अपने अभिनय से सभी का दिल जीता हैं



आज भी फैंस उन्हें शो में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं



भव्य गांधी ने एक गुजराती फिल्म के लिए शो से अलविदा कहा था



वह अपनी फिल्म केवटलाल परिवार के लिए शो से दूर हुए



भव्य इन दिनों क्या कर रहे हैं? चलिए जानते है -



शो छोड़ने के बाद भव्य गांधी ने पहली गुजराती फिल्म में काम किया है



अभी वह उसी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं



इसके अलावा वह ब्रांड प्रमोशन भी करते नजर आते हैं



वहीं वह सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव है



आए दिन कोई ना कोई वीडियो फोटो वह फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं