हाल में सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज हुई है



मसाला मूवी शहजादा बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई है



इस बीच शहजादा के फ्लॉप होने के ये 5 कारण बताए जा रहे हैं



1. सबसे पहले फिल्म का अचानक पोस्टपोन होना



पठान के चलते शहजादा की रिलीज 10 से 17 फरवरी कर दी गई थी, फिर भी फिल्म पठान के आगे टिक नहीं पाई



2. वहीं शहजादा पर हॉलीवुड फिल्म Ant-Man के साथ क्लैश भी भारी पड़ा



3- मार्केटिंग टीम ने फिल्म के टिकट एक के साथ एक फ्री दिए



इसने पब्लिक में फिल्म की क्वालिटी को लेकर कन्फयून क्रिएट किया



4- फिल्म के मीडिया प्रीमियर कैंसिल करके फ्राइडे के लिए पोस्टपोन कर दिए गए



मेकर्स के इस फैसले से फिल्म को लेकर खास बज नहीं बन पाया



5- डायरेक्टर रोहित धवन का अपने पापा डेविड धवन को कॉपी करना



कार्तिक का देसी अवतार भी फैंस को थिएटर तक खींच नहीं पाया



कार्तिक और कृति सेनन की जोड़ी वाली शहजादा ने अब तक 20 करोड़ कमाई की है