प्रिया आहूजा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, लेकिन वो कितनी पढ़ी लिखी हैं स्लाइड्स के जरिए जानें



प्रिया आहूजा का जन्म 1986 में 25 जून को हुआ था



प्रिया दिल्ली की रहने वाली हैं ऐसे में ग्रेजुएशन भी वहीं से की



प्रिया के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है, हालांकि वो किस कॉलेज से पढ़ी हैं इसकी जानकारी नहीं है



प्रिया ने तारक मेहता के एक्स डायरेक्टर मालव राजदा संग शादी की है



प्रिया और राजद का एक बेटा भी है जिसका नाम अरदास है



तारक मेहता के अलावा प्रिया छज्जे-छज्जे का प्यार में भी काम कर चुकी हैं



प्रिया का यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम NewbornMommy है



प्रिया कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं



प्रिया ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी खूब पैसा कमाती हैं