मनुल चूडासमा अब अली बाबा: दास्तान -ए-काबुल शो में मरियम बनकर एंट्री करने जा रही हैं



मनुल चूडासमा का जन्म 1988 में हुआ था



मनुल चूडासमा को एक थी रानी एक था रावण के लिए जाना जाता है



बृज के गोपाल शो से मनुल चूडासमा को खूब पॉपुलैरिटी मिली



मनुल मुंबई की रहने वाली हैं और अपने छोटे से करियर में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है



मनुल बचपन से एक्ट्रेस ही बनना चाहती थीं



ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद मुनल ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा



मनुल ने अपने करियर की शुरुआत टीवी कमर्शियल के जरिए की थी



एक्ट्रेस के अलावा मनुल एक ट्रेंड डांसर भी हैं



मनुल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 23K फॉलोवर्स हैं