हर कोई शो में दया बेन को मिस करता है

दिशा को आखिरी बार इस शो में 2017 में देखा गया था

दिशा वकानी शो में दया बेन का किरदार निभाती थीं

दया बेन को इस शो में एक्टर दिलीप जोशी जितनी ही फ़ीस मिलती थी

दिशा वकानी को एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपये मिलते थे-रिपोर्ट्स

उस समय दिशा की नेट वर्थ 37 करोड़ रुपये थी

दिशा वकानी ने अब अपना यू-ट्यूब चैनल भी शुरू कर दिया है

इस चैनल में वो अपने किरदार दया बेन से जुड़ा कंटेंट शेयर करती रहती हैं

दया ने सितंबर 2017 में इस शो से मेटरनिटी लीव ली थी

इसके बाद वह कभी इस शो में वापस ही नहीं आईं