पौष माह को शुभ कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है.

इस माह में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है, जो कि 17 जनवरी तक है.

मान्यता है कि पौष शुक्ल पक्ष में कुछ चीजों को लाने से सालभर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है.

पौष माह के शुक्ल पक्ष में मां लक्ष्मी का श्रीयंत्र स्थापित करें और उसकी विधि-विधान से पूजा करें.

इस श्रीयंत्र को घर में स्थापित कर लें. ऐसा करने से सालभर मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी.

इन 10 दिन में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की चांदी की मूर्ति घर ले आएं. नियमित रूप से पूजा करें.

पौष शुक्ल में एक तांबे का लोटा खरीदें और इस से सूर्य को अर्घ्य दें. इससे जमकर सफलता मिलेगी.

पौष शुक्‍ल पक्ष में दक्षिणावर्ती शंख घर ले आएं. इसकी विधि-विधान से स्‍थापना करके नियमित रूप से पूजा करें.

इस अवधि में लाल या पीले कपड़े खरीदना और पहनने से किस्मत बदल सकती है. तिल-गुड़ लाना भी शुभ माना जाता है.

लघु या एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में बांधें और पैसे रखने की जगह पर रख दें. इससे खूब धन बरसेगा.