बॉलीवुड स्टार स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की शादी सुर्खियों में बनी हुई है

स्वरा की हल्दी की रस्म बहुत धूम-धाम से हुई



स्वरा की हल्दी सेरेमनी तो एकदम होली की तरह मनाई गई

दोनों ने एक दूसरे को जमकर हल्दी और रंग लगाया

स्वरा ने अपनी मेहंदी नाइट की फोटोज भी शेयर कीं

हाथों पर साजन के नाम की मेहंदी लगाकर स्वरा बेहद खुश नज़र आईं

अपनी मेहंदी और संगीत नाइट पर स्वरा ने जमकर डांस किया

फरवरी में किए कोर्ट मैरिज के बाद मार्च में स्वरा और फहाद ने पूरे रीति रिवाज से शादी की

शादी के बंधन में बंधकर दोनों एक दूजे संग काफी खुश नज़र आए

इसके बाद दोनों ने कव्वाली नाइट का भी इंतजाम किया

स्वरा और फहाद ने कव्वाली नाइट का खूब आनंद लिया

16 मार्च को स्वरा और फहाद ने दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया

नए नवेले जोड़े ने खूब बधाइयां बटोरी

9 मार्च को स्वरा के ससुराल बरेली में भी ग्रैंड रिसेप्शन यानी वलिमा हुआ

रिसेप्शन में स्वरा भास्कर ने पाकिस्तान से आया लहंगा पहना

हल्दी से लेकर वलिमा तक स्वरा और फहाद का हर फंक्शन बहुत ही शानदार रहा