सलमान खान बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर में से एक हैं
सलमान खान मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं, चलिए देखते हैं इनसाइड तस्वीरें
एक्टर बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है
सलमान खान बांद्रा के गैलेक्सी में 1 बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं
ये एक्टर के घर के लिविंग रूम की इनसाइड तस्वीर हैं जिसमें एक्टर की फोटो लगी है
सलमान खान का घर गैलेक्सी अपार्टमेंट, बायरामजी जीजीभॉय रोड बैंडस्टैंड, बांद्रा वेस्ट में हैं
सलमान खान का घर एल-आकार का है जिसका इंटीरियर अट्रैक्टिव है
ये एक्टर के घर की गैलेरी है जहां से वह फैंस को देखते हैं
सलमान खान का घर बांद्रा पश्चिम की 14 वीं मंजिल पर 758 वर्ग फुट का अपार्टमेंट है
ये एक्टर की पूरी फैमिली है ये तस्वीर भी उनके घर की हैं