हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का खास महत्व है.



ज्योतिष में सूर्य आत्मा और पिता का प्रतिनिधित्व करता है.



सूर्य मजबूत हो तो मान-सम्मान मिलता है.



वहीं सूर्य के कमजोर होने पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.



हिंदू धर्म सूर्य देव को देवता की उपाधि दी गई है.



ज्योतिष में सूर्य देव को मान-सम्मान, उच्च पद और नेतृत्व क्षमता का कारक माना जाता है.



सूर्यदेव को सिंह राशि का स्वामित्व प्राप्त है.



सूर्यदेव मेष राशि में उच्च के और तुला राशि में नीच के होते हैं.



ज्योतिष के अनुसार कुंडली में अगर सूर्य देव उच्च के हों तो



करियर में अच्छी सफलता,मान-सम्मान,लाभ और प्रशासनिक लाभ मिलता है.