सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है

फिल्म अब तक 400 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है

और जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होगी

गदर 2 के बाद से सनी देओल की इंडस्ट्री में वैल्यू और भी बढ़ गई है

फिल्म की सक्सेस के बाद सनी देओल ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है

ऐसा खुद को क्रिटिक कहने वाले केआरके का दावा है

केआरके के मुताबिक गदर 2 स्टार सनी अब किसी भी फिल्म के लिए 50 करोड़ चार्ज करेंगे

हालांकि फीस बढ़ाने वाली बात में कितनी सच्चाई है इस पर सनी का रिएक्शन आना बाकी है

बात फिल्म की करें तो वाकई फिल्म को दर्शकों बेशुमार प्यार मिल रहा है

जिसको लेकर एक्टर सनी देओल काफी खुश हैं